जल्दी से जल्दी 10000 का लोन कैसे ले – अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है कि 10000 का लोन कैसे ले, तो आप सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। इसमें आपको बताया जाएगा कि आप अपने मोबाइल से लोन के लिए किस तरीके से अप्लाई कर सकते हैं कि मात्र 5 मिनट में लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाए।
इसमें आपको यह भी बताया जाएगा कि आपको ₹4000 तक का लोन बिना एक भी रुपए का ब्याज के किस तरह से मिल सकता है, लेख को पूरा पढ़ें और प्रोसेस को पूरा समझें आपको दस हजार का लोन जरूर मिल जाएगा।
लोन कौन देगा | पॉपुलर ऐप्स एवं बैंक्स |
---|---|
किस तरह का लोन मिलेगा | पर्सनल लोन |
लोन की राशि क्या होगी | ₹10000 |
लोन कितने समय के लिए मिलेगा | न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 12 महीने |
प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा | 1% प्रोसेसिंग शुल्क और जीए.स.टी. |
लोन अप्रूवल में लगने वाला समय | 5 मिनट से 24 घंटे तक |
लोन राशि ₹10,000 – अगर जल्दी से जल्दी ₹10000 की आवश्यकता है तो, आपका 10000 का लोन मात्र आधे से 1 घंटे के अंदर अप्रूव हो जाएगा, सबसे अच्छी बात यह है कि आपको सैलरी स्लिप और कम से भी डिस्को की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: पर्सनल लोन के बजाय लें गोल्ड लोन, सस्ता भी और तुरंत भी।
हमने कुछ ऐसी ऐप के बारे में आपको बताया है, जिनमें 2023 में लोन के लिए अप्लाई करते ही तुरंत अप्रूवल मिल जाता है, जिसकी मदद से आपको लोन आसानी से मिल जाएगा, पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें
आपको जो भी 10000 रूपये का ऋण मिलेगा उसका इस्तेमाल आप अपनी पर्सनल खर्चों जैसे, किसी व्यक्ति का कर्ज चुकाने, दवाई का खर्च, यात्रा का खर्च चुकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और इन पैसों को प्राप्त करने के लिए आपको, केवल अपने मोबाइल की आवश्यकता है जिससे आप ऑनलाइन अप्लाई करेंगे।
कुछ व्यक्ति जो ऑनलाइन दुनिया के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं उनको लगता है कि ऑनलाइन लोन नहीं मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है इस समय दुनिया डिजिटल हो चुकी है अब केवल मोबाइल की मदद से भी लोन, सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त किया जा सकता है।
आपको ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगा न जाए इसके लिए हमने केवल ऐसे एप्स के बारे में आपको बताया है, जो आरबीआई द्वारा प्रमाणित ऑनलाइन ऐप्स है, जो कुछ मिनटों के आसान प्रोसेस के बाद ही आपको लोन दे देते हैं।
₹10000 की लोन राशि का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ कर सकते हैं?
- अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए जैसे,
- घर परिवार के दवाई खर्च के लिए।
- बच्चों की स्कूल फीस के लिए।
- शादी विवाह में।
- ट्रैवलिंग खर्च के लिए।
- किसी का पुराना उधार वापस करने में।
₹10000 की लोन राशि कहां से मिलेगी?
इस लेख में हम किसी भी प्राइवेट बैंकों या सरकारी बैंकों से लोन लेने का प्रोसेस इसलिए नहीं बता रहे हैं क्योंकि आपको लोन की जरूरत तुरंत है और इस तरह के बैंक से लोन लेने में काफी समय लग जाता है, इसीलिए हमने दूसरा रास्ता चुना ताकि आपको तुरंत ऑनलाइन लोन मिल सके।
पेटीएम ऐप से मिलेगा ₹10000 का लोन
लोन देने वाला एप्लीकेशन | Paytm |
---|---|
लोन की राशि क्या होगी | ₹10000 |
कितने समय में चुकाना होगा | 6-24 महीनों के अंदर |
अप्रूवल मिलने में लगने वाला समय | 2 घंटे से 24 घंटे के भीतर |
प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगेगा | 1% और जीएसटी अलग से |
बिना ब्याज के लोन के लिए | अप्लाई करें |
पेटीएम ऐप इतना पॉपुलर है कि इस ऐप के बारे में तो आप पहले ही जानते होंगे, इस ऐप का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपने भी कभी ना कभी किया ही होगा। पेटीएम द्वारा ऑनलाइन पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है, जिसमें आप ₹10000 से लेकर ₹300000 तक का लोन ले सकते हैं।
जरूर पढ़ें: बिना ज्यादा डाक्यूमेंट्स के ₹50000 तक का पर्सनल लोन लेने का तरीका।
पेटीएम एक ऐसा ऐप है जिस पर आप विश्वास कर सकते हैं की, यह आपको बिना किसी धोखाधड़ी के, लोन दे सकता है क्योंकि यह आरबीआई के द्वारा प्रमाणित है।
लोन राशि पर कितना ब्याज देना होगा?
अगर आपको ₹10000 का लोन चाहिए तो कंपनी दावा करती है कि यह लोन आपको न्यूनतम 8% प्रतिवर्ष की दर से मिल सकता है। यह दर रिस्क अधिक होने की स्थिति में बढ़ जाती है।
जैसे कि यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, मतलब 700 से ऊपर है और साथ में आपके पास आय के अच्छे स्रोत हैं तो, आपको कम से कम दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है।
10000 Ka Loan Kaise Milega, अपनी भाषा में जानिए
ध्यान दें – आपको वर्तमान समय में ब्याज दर की सटीक जानकारी चाहिए तो आपको कस्टमर केयर से जरूर बात करनी चाहिए क्योंकि, आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बदलाव के कारण लोन की ब्याज दर घटती बढ़ती रहती है।
हो सकता है इस समय किसी प्रमुख दिन या त्योहार आदि के अवसर पर कोई अच्छा ऑफर चल रहा हो, कस्टमर केयर से बात करके आप उसका फायदा उठा सकते हैं।
10,000 का लोन किसको मिल सकता है?
लोन पाने के लिए कुछ प्रमुख शर्ते हैं, जो आपको पूरी करनी होंगी तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपका लोन अप्रूवल होगा –
- आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष की होनी चाहिए।
- आप इंडिया के नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास आय का साधन हो, चाहे आपकी मासिक आय ₹10000 ही क्यों न हो।
- आपका क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर ही हो।
लोन लेने के लिए जरूरी कागजात
बिजनेसमैन के लोन लेने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं –
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों का)
- केवाईसी के लिए दस्तावेज (जैसे पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि)
- आय का प्रूफ
- पैन कार्ड, आदि।
- रेजिडेंटल प्रूफ।
- ऑफिस का पता।
- बिजनेस के लगातार चलने का प्रूफ।
नौकरी करने वाले लोगों को लोन लेने के लिए, लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार है –
- एक फोटो (पासपोर्ट साइज का)
- तनख्वाह स्लिप (पिछले 3 महीने की)
- स्थाई खाता संख्या।
- रेजिडेंटल प्रूफ।
- बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 महीने की) आदि।
₹10000 का लोन लेने में लगने वाला प्रोसेसिंग चार्ज
अगर आपको पेटीएम ऐप द्वारा लोन चाहिए तो आपको 1% का प्रोसेसिंग शुल्क और साथ में जीएसटी देना होगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको कुल कितने पैसे देने होंगे तो, जब आप इस पेटीएम ऐप में लोन के लिए अप्लाई करेंगे तब, ऐप द्वारा ही आप को अंत में जोड़कर बता दिया जाएगा कि आपका कुल प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगने वाला है?
जरूर पढ़ें: बढ़िया ऐप जहाँ से ले सकते हैं, ₹20,000 तक का पर्सनल लोन।
अगर आपके पासके पास आय के अच्छे स्रोत हैं और पेटीएम को आप को लोन देने में रिस्क कम लगता है, तो आपको थोड़ा कम प्रोसेसिंग शुल्क और कम ब्याज पर ही लोन मिल सकता है।
पेटीएम से क्यों लोन ले?
आपके मन में यह सवाल तो होगा ही, आखिर हमने आपको पेटीएम के बारे में ही क्यों बताया चलिए हम आपको यह बता देते हैं की, अगर आप किसी और जाने पहचाने बैंक से लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो, आपको सालाना कितने प्रतिशत ब्याज देना होगा?
बैंकों के नाम | सालाना ब्याज दर |
---|---|
बैंक ऑफ बड़ौदा | सालाना 8.50% से ज्यादा |
पंजाब नेशनल बैंक | सालाना 8.55% से ज्यादा |
एचडीएफसी बैंक | सालाना 10.75% से ज्यादा |
एक्सिस बैंक | सालाना 15.20% से ज्यादा |
पेटीएम से लोन प्राप्त होने में कितना समय लगेगा?
वैसे तो पेटीएम द्वारा यह है अधिकतम 24 घंटे का समय बताया गया है, लेकिन जब आप लोन की प्रक्रिया पूरी कर देते हैं तो, 2 से 3 घंटे में ही लोन अप्रूवल हो जाता है, जिसके बाद सीधा लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
10000 का लोन लेने के लिए अप्लाई करने का तरीका –
यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है बस आपको कुछ आसान आसान से स्थित को फॉलो करना है और आप भी लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे –
- सबसे पहले पेटीएम ऐप को डाउनलोड करें।
- अब होम पेज पर पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स जैसे, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड आदि की जानकारी दें।
- अब आपसे सिविल स्कोर से संबंधित जानकारी ली जाएगी।
- इसके बाद लोन अमाउंट चुनना है और उसके बाद आपको EMI तथा ब्याज दर से संबंधित जानकारी मिल जाएगी। उसी समय आपको प्रोसेसिंग शुल्क के बारे में भी पता चलेगा।
- डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते ही आपको लोन का अप्रूवल मिल जाएगा।
- अप्रूवल के बाद लोन राशि 24 घंटे के भीतर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
- अब आप उसका मन चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं।
लोन क्लोज करने की प्रक्रिया
जब लोन लेने के बाद आप का कार्य पूरा हो जाए और आपको लोन वापस करना हो, तब आप ऑनलाइन पेटीएम ऐप में ही सीधे लाइव चैट के द्वारा अधिकारी से बात कर सकते हैं और लोन चुकाने के बाद आप इसे बंद करा सकते हैं। लोन राशि और ब्याज देने के बाद आप लोन से मुक्त हो जाएंगे।
पेटीएम ऐप का कस्टमर केयर
भारतीय मोबाइल नंबर | +911204770770 |
कस्टमर केयर | 0120-38883888 |
सामान्य जानकारी के लिए | [email protected] |
24*7 सहायता के लिए वेबसाइट लिंक | https://paytm.com/care |
लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न –
Q. ₹10000 का लोन तुरंत देने वाला ऐप कौन सा है?
जल्दी से जल्दी अपने बैंक अकाउंट में लोन राशि प्राप्त करने के लिए पेटीएम और Navi Loan App दोनों ही शानदार ऐप्स है।
Q. लोन अप्रूवल के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी है?
अगर आप चाहते हैं कि आपको जल्दी से जल्दी लोन मिल जाए तो, आपका सिविल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए।
Q. क्या गरीब व्यक्ति को लोन मिल सकता है?
यह आप की आय के स्रोत के ऊपर निर्भर है, साथियों ऐसे बहुत सारे ऐप्स है जो आम आदमी को लोन देने के लिए ही बनाए गए हैं। यदि ऐप्स को लगता है की, आप उस लोन को चुका सकते हैं तो आपको जल्दी से जल्दी लोन अप्रूवल मिल जाएगा और आपको 10,000 तक का लोन लेने में कभी भी कोई समस्या नहीं आएगी।
Q. पर्सनल लोन लेने पर लगभग कितना ब्याज देना होगा?
अगर आपका आय का स्रोत अच्छा है और आप सरकारी बैंकों द्वारा लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो, आपको 7% पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है जबकि, प्राइवेट बैंक या मोबाइल ऐप्स की मदद से लोन आपको 10-15% से ऊपर की ब्याज दर पर ही मिलेगा।
क्या केवल आधार कार्ड से लोन मिल सकता है?
केवल आधार कार्ड से लोन मिलना तो मुमकिन नहीं है, क्योंकि कोई भी ऐप या बैंक आपको लोन देने से पहले सभी तरीकों से इस बात को जानना चाहता है की, क्या आप उस लोन को चुका पाएंगे या नहीं ऐसे में अन्य डाक्यूमेंट्स की जरुरत तो पड़ती ही है।
अंतिम शब्द –
मुझे आशा है की अभी तक आपके मन में आने वाले लोन से संबंधित सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और आपको यह भी पता चल गया होगा कि आपके लिए किस माध्यम से लोन लेना ज्यादा सही रहेगा।
अगर आपको ऐसे किसी अन्य आपके बारे में पता है, जिसके माध्यम से 5 मिनट में लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है और लोन को बैंक में भी प्राप्त किया जा सकता है तो, इस पोस्ट के कमेंट में जरूर बताएं हम उस ऐप को भी इस पोस्ट में शामिल करेंगे ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों की हेल्प की जा सके।
Aapne bhut achhi jankaari di hai lekin sir ye app loan hi approve nhi karte hain 10000 ka hi loan lena tha lekin pichhle 5 din se khoj rha hu koi bhi loan dene ko tayaar nhi hai.